सरकार के दो साल पूरे होने पर सीएम हेमंत सोरेन ने किया बड़ा ऐलान, दोपहिया वाहनों के लिए 25 रुपये सस्ता पेट्रोल

झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल पूरे होने पर सीएम श्री सोरेन ने बड़ी ऐलान किया है। रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पेट्रोल की बढ़ी कीमतों की वजह से सबसे अधिक परेशानी गरीबों को हो रही है। उन्होंने कहा कि आगामी 26 जनवरी से राज्य की जनता को दोपहिया वाहन में पेट्रोल 25 रुपये सस्ता दिया जाएगा।
पेट्रोल-डीजल के मूल्य में लगातार इजाफा हो रहा है, इससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोग सबसे अधिक प्रभावित हैं। इसलिए सरकार ने राज्य स्तर से दुपहिया वाहन के लिए पेट्रोल पर प्रति लीटर ₹25 की राहत देगी, इसका लाभ 26 जनवरी 2022 से मिलना शुरू होगा:- श्री @HemantSorenJMM pic.twitter.com/MsinoGS60Y
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) December 29, 2021

विज्ञापन
सीएम के द्वारा घोषणा में कहा गया है कि पेट्रोल एवं डीजल के दाम आज आसमान छू रहें है । इसका बुरा असर गरीब एवं मध्यम वर्ग के परिवारों को हुआ है । एक गरीब व्यक्ति घर में मोटरसाइकिल होते हुए भी पेट्रोल के पैसे नहीं रहने के करण उसको चला नहीं पा रहा है । अपना फसल बेचने बाजार नहीं जा पा रहा है । इसलिए मैंनें निर्णय लिया है कि वैसे राशन कार्ड धारी यदि अपने मोटरसाइकिल या स्कूटर में पेट्रोल भराते हैं , तो उन्हें 25 रू ० प्रति लीटर की दर से हम राशि उनके बैंक खाते में ट्रांसफर करेंगे । यह व्यवस्था 26 जनवरी से हम करने जा रहें हैं एवं एक गरीब परिवार प्रतिमाह 10 लीटर पेट्रोल तक यह राशि प्राप्त कर सकता है।