गिरिडीह : नक्सल अभियान में जुटी गिरिडीह पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर खुखरा थाना क्षेत्र से भाकपा माओवादी के एक सदस्य को दबोच लिया है। रविवार को एसपी अमित रेणु ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी खुखरा एवं सीआरपीएफ 154 बटालियन के एफ कंपनी के सहायक कमांडेंट अमर सिंह के नेतृत्व में संयुक्त छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल जैसे ही पंडरियाटांड़ गांव स्थित सुंदर मुर्मू के घर पहुंची तो एक व्यक्ति पुलिस को देख भागने लगा। इसके बाद दौड़ाकर पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
पूछताछ में उसने अपना नाम श्याम मुर्मू उर्फ श्याम मांझी, उर्फ श्याम मरांडी बताया है। पुलिस द्वारा पूछताछ में उसने विभिन्न कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
छापेमारी दल में सहायक कमांडेंट अमर सिंह, खुखरा थाना प्रभारी सोमा उरांव, हरलाडीह ओपी प्रभारी दशरथ जामुदा, परि पु अ नि नितिन कुमार झा, सीआरपीएफ एवं सेट 151 के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।