गिरिडीह : नगर निगम सभागार में गुरुवार को डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में कोरोना के कारण राजस्व वसूली में कमी पर चर्चा करते हुए इसके विस्तार का निर्णय लिया गया।
इस बाबत डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ ने कहा कि राजस्व वसूली नहीं होने के कारण विकास के काम रुक गए हैं। बताया कि इसके वृद्धि को लेकर आज बैठक में निर्णय लिया गया साथ ही सभी को तेजी से राजस्व वसूली का टारगेट दिया गया है। बताया कि 10 सितम्बर को पुनः बैठक कर समीक्षा की जाएगी। डिप्टी मेयर ने कहा कि निगम में कई ऐसे सक्षम लोग है जो आसानी से टैक्स जमा कर सकते हैं। मगर उन पर लाखों का टैक्स बकाया है। कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर नोटिस भेजा जाएगा। वहीं इसके बाद भी टैक्स जमा नहीं किया जाएगा तो नियम संगत कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में उप नगर आयुक्त राजेश प्रजापति, विभागीय अधिकारी व टैक्स कर्मी मौजूद थे।