
गिरिडीह : समाहरणालय परिसर स्थित अपने कार्यालय में प्रशिक्षु आईएएस सैयद रियाज अहमद ने प्रेसवार्ता कर बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए बनाये गए बदडीहा स्थित आइसोलेशन से सेंटर से लगातार कई तरह की शिकायतें सामने आ रही थी। जिसके बाद उपायुक्त के द्वारा उन्हें वहां का नोडल पदाधिकारी बनाया गया।

विज्ञापन
उन्होंने बताया कि आइसोलेशन सेंटर में अब रोजाना साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। वहीं खाने की गुणवत्ता में भी सुधार किया गया है। इसके साथ ही मेटा स्टेट को कम करने के लिए प्रत्येक दिन सेंटर में योगा करवाया जा रहा है। चिकित्सक मरीजों का उपचार कर रहे हैं।
बताया कि आइसोलेशन सेंटर में किसी प्रकार की दिक्कत होने पर एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। किसी भी तरह की परेशानी होने पर लोग 9431943262 नंबर पर फोन कर अपना शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।


---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

