5 सौ रुपया एडवांस देकर 50 हजार का मोबाइल किया गायब, तीसरी आंख में कैद हुआ शातिर
संजर इमाम
गिरिडीह : दो व्यक्ति एक बैग लटकाए मोबाइल की दुकान में आते हैं। पहले 50 हजार का मोबाइल देखते हैं फिर महंगा बताकर 20 हजार के मोबाइल का 500 रुपया एडवांस देकर थोड़ी देर में आने की बात कहते हुए 50 हजार का मोबाइल गायब कर रफू चक्कर हो जाते हैं। फिल्मी स्टाइल में चोरी की ये वारदात कहीं और की नहीं बल्कि पचम्बा थाना क्षेत्र के बोड़ो की है। वहीं पूरी घटनाक्रम तीसरी आंख में कैद है।
घटना के बाद भुक्तभोगी स्टोर संचालक कन्हैया अग्रवाल ने पुलिस से मामले की लिखित शिकायत की है। उन्होंने बताया कि बोड़ो स्टेट बैंक के सामने कन्हैया इंफोटेक के नाम से उनका MI स्टोर है। मंगलवार की रात दो व्यक्ति उनके दुकान में आये और मोबाइल दिखाने की बात कही। उनलोगों ने इस दौरान MI 10 मॉडल देखा जिसकी कीमत 50 हजार है। इसके बाद महंगा बताकर फिर 20 हजार की कीमत का फोन देखा और 500 रुपया एडवांस देकर थोड़ी देर में आने की बात कहकर निकल गए।
इसके बाद सेट की कमी पाए जाने पर उन्होंने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो पाया कि मोबाइल दिखाने के दौरान वे लोग ही बैग में मोबाइल डालकर ले गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस को लिखित आवेदन चोरों को पकड़ने की मांग की है। वहीं पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।