गिरिडीह : विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने गुरुवार को शहरी क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। इस क्रम में विधायक के साथ नगर आयुक्त राजेश प्रजापति, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, अजित कुमार पप्पू, गौरव कुमार, अभय सिंह, राकेश रंजन, रॉकी सिंह, पवन सिंह, रामजी यादव, मृगेंद्र नारायण सिंह आदि मौजूद थे।
निरीक्षण की शुरुआत में विधायक सबसे पहले पचम्बा दुर्गा मंडप पहुंचे यहां उन्होंने कमिटी सदस्यों से तैयारियों की जानकारी ली। साथ ही आवश्यक सुझाव दिए। इसके बाद बारी बारी से बोड़ो दुर्गा मंडप, अलकापुरी, शास्त्रीनगर, पुराना जेल परिसर दुर्गा मंडप, बरगंडा अवस्थित विश्वनाथ मंदिर, बरमसिया स्थित विजय इंस्टीट्यूट एवं रक्षित बाबू दुर्गा मंडप का दौरा किया और कमिटी सदस्यों से बातचीत की।
मौके पर विधायक श्री सोनू ने नगर आयुक्त को सभी पंडालों में उचित सफाई की व्यवस्था, बिजली पोल में लाइट की व्यवस्था एवं पेयजल का उचित इंतजाम का निर्देश दिया।
बताया कि पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख कर कहा गया कि सभी पूजा पंडालों में महिला पुलिसकर्मी की भी तैनाती किया जाय एवं सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के तहत दिशा निर्देश का भी पालन करवाया जाय।