गिरिडीह : छठ पूजा को लेकर राज्य सरकार की ओर से मंगलवार की शाम को आदेश जारी कर नदी, तालाब समेत अन्य जलाशयों में छठ पूजा करने की इजाजत दे दी गई है। इस दौरान दो गज की दूरी के साथ मास्क के उपयोग करने का आदेश दिया गया है।
इसी कड़ी में बुधवार को विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, एसपी अमित रेणु, एसडीएम प्रेरणा दीक्षित, उप नगर आयुक्त राजेश प्रजापति, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह आदि ने बुधवार को शहरी क्षेत्र के अरगाघाट, दीनदयाल घाट, चिरैयाघाट, अमित बरदियार छठ घाट समेत अन्य छठ घाटों का घूम घूम कर निरीक्षण किया।
मौके पर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार हरेक घाट की साफ सफाई, मरम्मत, बिजली की व्यवस्था, मिट्टी मोरम बिछाने आदि व्यवस्थाएं की जा रही है।
सभी पर्व समिति के संयोजकों से अनुरोध किया गया है कि घाट पर श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ हो सकती है इसलिए पर्याप्त मात्रा में मास्क, सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर व्यवस्था कर के रखेंगे। कहा कि छठ व्रतियों माताओं और बहनों को कोई दिक्कत न हो इसका विशेष ख्याल रखा जाएगा।