
गिरिडीह : धनवार थाना क्षेत्र के परसन ओपी के पंदनाटांड़ स्थित एक मैदान में सोमवार को मिले सिर कटी लाश मामले में अबतक शव की पहचान नहीं हो सकी है। वहीं घटना के अगले दिन मंगलवार की सुबह घटनास्थल से 2 सौ मीटर की दूरी पर गायब सिर मिला है। सिर मिलने के बाद पुलिस शव के शिनाख्त में लगी हुई है।

विज्ञापन
गौरतलब है कि सोमवार को केवल धर मिलने के बाद पुलिस लगातार सिर को आसपास के हिस्से में खोज रही थी। बोकारो से खोजी कुत्ते को भी मंगाया गया। रात 8 बजे तक पुलिस गायब सिर के तलाश में रही मगर सफलता नहीं मिली। वहीं आज घटनास्थल से कुछ दूरी पर खेत में सिर मिलने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पहचान के बाद ही मामले से पर्दा उठ सकेगा।
Read more : जंगल में मिला एक शख्स का शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस

---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

