गिरिडीह : जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित चंदली गांव में गुप्त सूचना पर छापेमारी कर उत्पाद विभाग ने अवैध रूप से संचालित मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा किया है। सोमवार की सुबह गांव में अवर निरीक्षक उत्पाद विभाग मोहम्मद गुफरान ने अपनी टीम के साथ पूरन मरांडी के घर में छापेमारी कर आरएस की हाफ केसीसी रेपर, लेवल, ढक्कन, किंग गोल्ड फ़ॉर सेल हिमाचल प्रदेश का खेप बरामद किया।
बताया गया कि हिमाचल के किंग गोल्ड शराब की को यहां महंगे ब्रांड आरएस, आईबी में भरकर गांव समेत बिहार में खपाया जाता था। अवर निरीक्षक ने बताया कि कार्रवाई के दौरान तो पूरन मरांडी भाग खड़ा हुआ। इस धंधे में और भी लोग शामिल है। सभी का पता लगाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
छापेमारी दल में सहायक अवर निरीक्षक उत्पाद निजाम खान, सिपाही राजन लाल,होमगार्ड हवलदार कृष्णनंदन कुमार, रामवचन, अफजल समेत अन्य गार्ड शामिल थे।