गिरिडीह : छठ पूजा समिति सदस्यों के एक शिष्टमंडल ने सोमवार को जिले के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और मेयर सुनील पासवान से मुलाकात कर उन्हें आवेदन सौंपा। इस बाबत पूजा समिति के नवीन सिन्हा ने बताया कि कल की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में आज उपायुक्त और मेयर को 18 छठ घाटों की सूची सौंपी गई है और पूजा के पूर्व साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने की मांग की गई है। कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी साज सज्जा की व्यवस्था की जाएगी। वहीं किसी छठ व्रती को समस्या न हो इसका ख्याल रखा जाएगा।
वहीं मेयर सुनील पासवान ने कहा कि प्रतिनिधियों ने दीपावली के बाद सफाई कार्य शुरू करने के बजाय इससे पूर्व सफाई कार्य शुरू कराए जाने की मांग की है। निश्चित रूप से उनका कहना ठीक है। हमारे कर्मी भी निरंतर प्रयास में है और सफाई कार्य जारी है। कहा कि जल्द ही सभी सर्किल प्रभारी और उप नगर आयुक्त के साथ बैठक कर निर्णय लेंगे। सभी छठ घाटों की साफ सफाई समय रहते करा ली जाएगी।
इस मौके पर मौके पर विश्वनाथ शर्मा,नवीन सिन्हा, उमाशंकर सिंह, सतीश साव, दीपक शर्मा,अनिल मिश्रा,खोखन दा,रामजी प्रसाद यादव आदि उपस्थित थे।