रांची : झारखंड अधिविध परिषद द्वारा आयोजित मैट्रिक और इंटर परीक्षा के समापन बाद विद्यार्थी परीक्षा परिणाम के इंतजार में हैं। अब बहुत जल्द ही छात्रों के इंतजार की घड़ियां समाप्त होने वाली है। मंगलवार 21 जून को परीक्षा परिणाम जारी किए जाएंगे।
मिली जानकारी के अनुसार सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो दोपहर के ढ़ाई बजे ऑनलाइन रिजल्ट जारी करेंगे। छात्र-छात्राएं अपना परीक्षा परिणाम www.jacresult.com या jac.Jharkhand.gov.in पर देख सकते हैं। अब तक मिली जानकारी के अनुसार मैट्रिक के साथ इंटर विज्ञान विषय के परिणाम घोषित होंगे। इसके बाद अगली बार वाणिज्य और कला संकाय के परिणाम घोषित होंगे। गौरतलब है कि इस बार हुए परीक्षा में 7.50 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे।