गिरिडीह : बीते दस दिनों से आयोजित गिरिडीह पुलिस लाइन में आयोजित शहीद संस्मरण दिवस कार्यक्रम का समापन शनिवार को हो गया। अंतिम दिन कार्यक्रम की शुरुआत लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गई। मौके पर एसपी अमित रेणु समेत अन्य कई पुलिस पदाधिकारी व जवान मुख्य रूप से उपस्थित हुए।
इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। वहीं पिछले दिनों आयोजित पुलिस जवानों के बीच 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ व बच्चों के बीच आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया।
मैराथन दौड़ में आई.आर.बी 09 के आरक्षी 182 कुंदन कुमार प्रथम, आरक्षी 420 सुनील उरांव द्वितीय, झाडूकश विजय कुमार रविदास तृतीय वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम आए आरव कुमार, द्वितीय आई अराध्या कुमारी और तृतीय आई श्रेया कुमारी को एसपी श्री रेणु ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा हौसला अफजाई की।
मौके पर एसपी अमित रेणु ने कहा कि पुलिस की जो सेवा होती है वह काफी कठिन होती है और यह राष्ट्र के नाम समर्पित होती है। इसी शपथ को आज पुनः दुहराया गया। साथ ही 10 दिनों में आयोजित प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया है।