
बेंगाबाद : थाना क्षेत्र के कर्माटांड़ गांव में बुधवार की रात चोरी करते हुए एक युवक को दबोच लिया गया जबकि उसका दूसरा साथी मौके से भाग खड़ा हुआ। इस दौरान हो- हल्ला पर ग्रामीण जुटे और युवक को पहले जमकर पीटा उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

विज्ञापन
बताया जाता है कि बुधवार की रात को कर्माटांड़ निवासी लाल बिहारी महतो के घर बीती रात युवक घरेलू सामान व एंड्रॉयड स्मार्टफोन चोरी कर रहा था। इसी दौरान घरवालों को इसकी भनक लग गई और मौके से एक युवक को पकड़ लिया। पुलिस पकडे गए युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पकड़ा गया युवक अपना घर फुरसोडीह व नाम दीपक मण्डल बताया है। वहीं अपने एक साथी का नाम दीपक रजक बताया है। ये भी उसी गांव का रहने वाला है।

---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

