गिरिडीह : जिला विधिक प्राधिकार के तत्वाधान में शनिवार को गिरिडीह सरिया,जमुआ प्रखंड समेत सभी प्रखंडों में विधिक सेवा सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया. गिरिडीह सदर प्रखंड में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीणा मिश्रा व गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और पुलिस अधीक्षक अमीत रेणु ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया.
इस मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बीणा मिश्रा ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा समय-समय पर सभी प्रखंडों में कानूनी जागरूकता का आयोजन कर आम लोगों को सरकारी लाभ दिलवाने का प्रयास किया जाता रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में विधिक सेवा सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया है, ताकि अंतिम व्यक्ति तक सरकार की महत्वकांक्षी योजना का लाभ पहुंच सके.
इस दौरान उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि लोकतंत्र की यही खूबी रही है कि आम लोगों को उनका अधिकार दिलवाने में सभी संस्थाएं मिलकर काम करती है. जिससे अंतिम पायदान तक विकास पहुंच सके.
स्टालों का भी किया निरीक्षण
वहीं पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने कहा कि जिलेवासी किसी भी तरह की समस्या को लेकर अपने नजदीकी थाना में शिकायत दर्ज करवाएं अगर उनकी समस्या वहां नहीं सुनी जाती है तो वे सीधे जिला मुख्यालय में संपर्क करें. कार्यक्रम के दौरान सभी पदाधिकारियों ने शिविर में लगे सभी स्टालों का निरीक्षण भी किया और लोगों को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने का काम किया.
इधर सरिया प्रखंड में भी विधिक सेवा सशक्तिकरण शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश पीयूष श्रीवास्तव ने दीप प्रज्जवलित कर किया. उद्घाटन के बाद न्यायाधीश ने शिक्षा,स्वास्थ,आपूर्ति आदि विभागों के स्टालों का निरीक्षण भी किया और सरकारी योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंच सके इसके लिए लोगों को इसकी जानकारी भी दी.