गिरिडीह : बिरनी थाना क्षेत्र के खैरीडीह में रविवार को तालाब से युवक राजेंद्र सिंह के शव बरामद के मामले में मृतक के पिता नागेश्वर सिंह ने थाने में लिखित शिकायत कर पुत्र की हत्या किए जाने का आरोप लगाया था। वहीं इस मामले के तीन दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से खैरीडीह के ग्रामीणों में आक्रोश है। बुधवार को इस मामले में पंचायत भवन के समक्ष ग्रामीण एकजुट हुए और हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की मांग की।
मौके पर अगुवायों ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर छोड़ दिया। कहा कि पुलिस 5 नवंबर तक आरोपियों को पकड़कर जेल भेजें वरना खैरीडीह गांव समेत बिरनी के अन्य गांवों के लोग एकजुट होकर थाने का घेराव करेंगे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाकर रहेंगे।
गौरतलब है कि राजेंद्र सिंह उर्फ राजो सिंह शनिवार को दोपहर में क्यूम अंसारी के घर जाने की बात कहकर घर से निकला था। शाम में घर नहीं लौटने पर मां ने उसके मोबाइल में कॉल किया तब क्यूम ने ही कॉल रिसीव किया था और कहा था राजेंद्र सिंह ने अधिक शराब पी रखी है। बाद में रविवार को उसका शव तालाब में पड़ा मिला था।