बेंगाबाद : थाना क्षेत्र में राजद नेता कैलाश यादव के हत्या मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों के घर की कुर्की जब्ती गुरुवार को की गई. कुर्की जब्ती की कार्रवाई वरीय दंडाधिकारी सह सीओ डॉ संजय सिंह के नेतृत्व में की गई. इस दौरान थाना प्रभारी श्रीकांत ओझा की मौजूदगी में पुलिस बल ने फरार चल रहे आरोपी मुकेश राय वा छोटू राय के घर की कुर्की जब्ती की.
गौरतलब है कि बीते 26 अगस्त को रात करीब साढ़े 10 बजे मोतीलेदा के निलंबित मुखिया व उसके बेटों के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराकर राजद नेता कैलाश यादव एवं भाजपा नेता इंद्रलाल वर्मा अपने घर बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मोतीलेदा लौट रहे थे. रास्ते में मोतीलेदा दलित टोला के पास लाठी-डंडा से लैस लोगों ने उन पर हमला कर दिया था. जिसमें कैलाश यादव एवं इंद्रलाल वर्मा बुरी तरह से जख्मी हो गए थे. वहीं धनबाद ले जाने के क्रम में कैलाश वर्मा की रास्ते में ही मौत हो गई थी. जबकि इंद्रलाल वर्मा घायल हो गये थे.
इस मामले में मृतक के भाई छोटे लाल यादव के बयान पर बेंगाबाद पुलिस ने कांड संख्या 187/2020 दर्ज कर आरोपियों की गिरफ़्तारी में जुटी थी. जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं आरोपी मुकेश राय वा छोटू राय अब भी फरार है. जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर गुरूवार को दोनों आरोपियों के घर की कुर्की जब्ती की गई.