
गिरिडीह : यूपी के हाथरस में दलित युवती के साथ किए गए बर्बरता पूर्ण कृत्य को लेकर देशभर में गुस्सा है। जगह-जगह लोग घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरुवार को शहर के टावर चौक पर झारखंड मुक्ति मोर्चा गिरिडीह महिला इकाई के द्वारा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया गया।

विज्ञापन
विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व जिला प्रवक्ता सह केंद्रीय समिति सदस्य प्रमिला मेहरा ने किया। मौके पर उन्होंने कहा कि जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई है कोई भी महिला, किशोरी, बालिका सुरक्षित नहीं है आए दिन महिलाओं के साथ शोषण, जुल्म, जघन्य अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। कहा कि हम महिलाओं की हक की लड़ाई लड़ेंगे संघर्ष करेंगे, ताकि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।
पुतला दहन में जिलाध्यक्ष संजय सिंह, केंद्रीय समिति सदस्य शाहनवाज अंसारी, इरशाद अहमद बारिश, अजीत कुमार पप्पू, सोनी चौरसिया, गीता हाजरा, उषा ठाकुर, अफसाना परवीन, नूरी परवीन, ललिता देवी, चंचला देवी, मुन्नी देवी, टुपल्ली देवी, पार्वती देवी, सुमरी देवी, पवन सिंह, संजीव सिन्हा, राकेश रंजन, दिलीप कुमार, संजय वर्मा, चांद रशीद समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।


---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

