गिरिडीह : कृषि विधेयक बिल के विरोध में मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति ने शहर के टावर चौक के पास एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना में मुख्य रूप से गिरिडीह सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, गांडेय विधायक सरफराज अहमद, जिलाध्यक्ष संजय सिंह समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस दौरान हाथों में तख्ती लेकर जोरदार नारेबाजी के साथ कृषि विधेयक बिल 2020 का विरोध जताया गया।
मौके पर कृषि विधेयक को जनविरोधी करार देते हुए राष्ट्रपति से सरकार को इसे वापस लेने का निर्देश दिए जाने की मांग की गई। मौके पर अगुवायों ने कहा कि कृषि क्षेत्र संबंधित 4 विधेयक लोकसभा एवं राज्यसभा में लाए गए। वहीं बिना चर्चा इसे पारित कर दिया गया। अब राष्ट्रपति के द्वारा भी इसकी मंजूरी प्रदान की जा चुकी है। कहा कि यह विधयेक किसान विरोधी, मजदूर विरोधी एवं आम जन विरोधी है। इस कानून के लागू हो जाने से जमाखोरी एवं पूंजीवाद व्यवस्था को बल मिलेगा। छोटे मध्यम श्रेणी के कृषक पूरी तऱीके से तबाह हो जाएंगे। साथ ही कृषि उपज से msp की गारंटी भी समाप्त हो जाएगी। इसलिए इस विधेयक को वापस लिया जाए। इस सम्बन्ध में पार्टी के शिष्टमंडल के द्वारा राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा गया।
धरना में अजित कुमार पप्पू, संजीव सिन्हा, शहनवाज अंसारी, प्रदोष कुमार, दिलीप रजक, चांद रशीद, राकेश कुमार, अभय सिंह, प्रमिला मेहरा समेत अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।