
गिरिडीह : हीरोडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कोदम्बरी चौक स्थित आर एस ज्वेलर्स में एक बार फिर चोरी की घटना हुई है। बीती रात अज्ञात चोरों ने दुकान की पिछली दीवार में सेंधमारी कर भीतर घुसकर कांसा और पित्तल के कीमती बर्तन पर हाथ साफ कर दिया।

विज्ञापन
दुकान संचालक सुधीर कुमार सिंह ने इस संबंध में थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि इस बार करीब 60 हजार रुपये मूल्य की चोरी हुई है, जबकि पिछले साल दिसंबर में भी उनकी दुकान से 5 से 6 लाख रुपये की चोरी हो चुकी है।
दोबारा चोरी की घटना से व्यवसायियों में दहशत है। वहीं, पुलिस अब तक किसी भी मामले में अपराधियों तक नहीं पहुंच सकी है, जिससे लोगों में नाराजगी है।