
गिरिडीह : स्कॉलर बीएड कॉलेज में चल रहे IGNOU के EPA 3 की परीक्षा में कदाचार करते हुए सरिया में पदस्थापित जेई प्रवीण कुमार शर्मा को तिसरी आँख ने कैद कर लिया है. इस मामले में वीक्षकों ने जेई प्रवीण कुमार शर्मा को परीक्षा से निष्कासित कर दिया है.

विज्ञापन
इस बाबत एग्जामिनेशन कंट्रोलर बालेंदु शेखर त्रिपाठी ने बताया कि प्रवीण कुमार शर्मा को 12 फरवरी को भी कदाचार करते हुए उसे विक्षकों द्वारा पकड़ा गया था. साथ ही चोरी करने का फुटेज रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया था.
मगर इसके बावजूद वो मानने को तैयार नहीं था और सीसीटीवी फुटेज दिखाने की मांग कर रहा था. इसके बाद आज दुबारा परीक्षा में विक्षकों ने उसे पीछे बैंच वाले परीक्षार्थियों के साथ कॉपी बदलते हुए पाया. उसे लगा था कि कैमरा चालू नहीं है. मगर यह घटना भी वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद प्रवीण को परीक्षा से एक्सपेल्ड कर दिया गया. इधर सीसीटीवी फुटेज के बाद जेई प्रवीण कुमार शर्मा ने अपनी गलती स्वीकार की और वीक्षकों पर लगाए गये आरोप पर क्षमा मांगा है.