गिरिडीह : जिले के पीरटांड़ थाना इलाके के चिरकी – खुखरा मुख्य मार्ग में शुक्रवार की देर शाम हुए भीषण सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक मुफ्फसिल थाना इलाके के टिकोडीह निवासी अर्जुन साव उर्फ प्रेम साव थे. वे शहर के बरवाडीह में जय माता दी मार्बल के नाम से दुकान का संचालन करते थे.
मिली जानकारी के अनुसार क्रेटा कार पर सवार होकर अर्जुन साव एवं अन्य खुखरा से चिरकी की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान तेज़ रफ्तार की वजह से कार अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना में अर्जुन साव की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य घायल है. घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया. वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है.