डेस्क : दिनों दिन बढ़ते प्रचंड गर्मी के मद्देनजर झारखंड सरकार स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को अगले आदेश तक बंद रखने का निर्देश दिया है। इस संबंध में विभाग की ओर से आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि भीषण गर्मी और लू को देखते हुए बच्चों को स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल असर से बचाने को लेकर कक्षा नर्सरी से लेकर आठवीं तक की कक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित की जाती है। हालांकि यह आदेश आवासीय स्कूलों पर लागू नहीं होगा। आवासीय स्कूलों में कक्षाएं पूर्व की भांति की संचालित होगी।
आदेश में कहा गया है कि स्कूल के शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों को स्कूल जाना होगा। उनपर यह आदेश लागू नहीं होगा। शिक्षकों/शिक्षकेत्तर कर्मियों को मिलने वाली गर्मी की छुट्टी को लेकर अलग से आदेश जारी किया जायेगा।
देखें विभाग की ओर से जारी आदेश का पत्र
https://www.facebook.com/100064024504271/posts/pfbid02ZvZLTQerM9FCXQiytvjgUvXvz4CCUpRH51iXNfwJ7aV62eXmWa8THX9E4PacvBXtl/