गिरिडीह : राज्य सरकार द्वारा मास्क लगाकर घर से निकलने को लेकर की गई अपील के बाद भी बहुत से लोग इसे धत्ता बताकर बगैर मास्क के घूम रहे थे। वहीं बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब इसपर सख्ती बढ़ा दी गई है। गिरिडीह में भी मंगलवार से अभियान चलाकर बगैर मास्क के घूमने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बुधवार को शहरी क्षेत्र में यह अभियान जारी रहा।
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा व एसडीएम प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर बुधवार को प्रशिक्षु आईएसएस मो. सैयद रियाज अहमद ने अभियान चलाया। इस दौरान टावर चौक से लेकर कालीबाड़ी होते हुए बड़ा चौक तक बिना मास्क के कई लोगों को धरा गया। मौके पर कईयों से जुर्माना के रूप में 5-5 सौ रुपये वसूले गए। वहीं मास्क लगाकर निकलने को लेकर कड़ी हिदायत दी गई।
मौके पर दुकानदार समेत सभी को मास्क पहनकर रहने की चैतावनी दी गई। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के जवान भी मौजूद थे।