गिरिडीह : जिले में एक बार फिर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी है। औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित मोंगिया स्टील, सलूजा गोल्ड टीएमटी और लाल फेरो में बुधवार की सुबह से अलग-अलग टीम कारखानों इसके अलावे जिले व इनसे संबंधित स्थानों पर पहुंचीं है।
मिली जानकारी के मुताबिक टीम के द्वारा कारखानों के अलावे चेतो साहू, गुणवंत सिंह मोंगिया के आवास पर भी पहुंच कर सर्वे का काम किया जा रहा है। हालांकि कार्रवाई को लेकर अभी विभाग के अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। बड़ी संख्या में अधिकारियों की टीम दस्तावेजों की जांच में लगी हुई है।
बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही विभाग की टीम ने बालमुकुंद स्पंज एंड आयरन में छापेमारी किया था। महीने भर के अंदर टीम के द्वारा गिरिडीह में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है।