सरिया(गिरिडीह) : सरिया इलाके में चल रहे अवैध आरा मिलों पर बुधवार को गाज गिरी। यहां वन विभाग ने स्थानीय थाना पुलिस के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी कर भारी मात्रा में शीशम, शॉल, कटहल, अकेशिया एवं यूकोलिप्टस की लकड़ियों का खैप बरामद किया गया है। जब्त लकड़ियों की कीमत 5 लाख आंकी जा रही है।
कार्रवाई के बाबत रेंजर अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई कर लकड़ियों को जब्त किया गया है। बताया कि कोयरीडीह में गौरीशंकर प्रसाद, मायापुर में महेंद्र वर्मा, पूर्णिडीह में जागेश्वर वर्मा एवं खैराघाट में रामू मांझी के द्वारा अवैध रूप से वर्षों आरा मिलों का संचालन किया जा रहा था। मौके पर चार मशीन, एक जेनरेटर एक ट्रॉली को जब्त किया गया है। सभी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
बरती गई विशेष सतर्कता
कार्रवाई की किसी को भनक न लगे इसको लेकर विभाग द्वारा विशेष सतर्कता बरती गई थी। टीम में शामिल सभी के मोबाइल को जमा कर लिया गया था, ताकि जानकारी लीक न हो सके।
छापेमारी में ये थे शामिल
छापेमारी टीम में रेंजर अभय सिन्हा, पीएन दूबे, विजय कुमार, पुरुषोत्तम पाण्डेय, शैलेश, रंजीत रविदास, सोमनाथ मोदक, हैदर अली, विष्णु राय, इंदु कुमारी, पालवी कुमारी समेत अन्य कई अधिकारी व वनरक्षी शामिल थे।