डुमरी : अवैध शराब कारोबार के रोकथाम को लेकर इनदिनों डुमरी पुलिस एक्शन मोड में नज़र आ रही है। मंगलवार को एक टाटा पिकअप वैन को पुलिस ने पकड़ा है। जिसमें अवैध शराब निर्माण को लेकर सामान ले जाया जा रहा था। वहीं इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जबकि 3 अन्य लोग फरार बताए जा रहे हैं।
एसपी अमित रेणु को मिले गुप्त सूचना पर उनके निर्देशानुसार डुमरी पुलिस निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, डुमरी थाना प्रभारी बिंदेश्वरी सिंह ने अन्य पदाधिकारियों एवं पुलिस बल के सहयोग से पिकअप वैन को पकड़ा गया है।
बताया गया कि डुमरी के सुइयाडीह के.बी.रोड ससारखो से अवैध अंग्रेजी शराब बनाने की सामग्री पिकअप वैन से ले जाई जा रही थी। इसी दौरान पुलिस गाड़ी को देखते ही स्कोर्ट में लगे बाइक सवार अपनी गाड़ी छोड़कर भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने पीछा कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। वहीं तीन अन्य भाग निकले।
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम दिलीप कुमार सिंह है। उसने अन्य भागे हुए साथियों का नाम निरंजन सिंह, मधुसूदन सिंह, प्रमोद पंडित बताया है। साथ ही यह भी बताया कि ये पार्टनर निरंजन सिंह व अन्य के साथ मिलकर बगोदर के हेसला में शराब फैक्टरी स्थापित करने जा रहे थे।
पुलिस ने टाटा मैजिक वाहन, दो बाइक, 10 लीटर स्प्रिट, 500 पीस रॉयल स्टेज का ढक्कन और रेपर, 200 सौ पीस एम्पेरियर ब्लु का रैपर और ढ़क्कन, कारामेल कलर एथेंक्स करीब 2 लीटर, 500 लीटर का एक सैप्टिक टैंक बरामद किया है। फिलहाल पुलिस अन्य फरार लोगों के गिरफ्तारी में लगी हुई है।
छापेमारी दल में डुमरी पुलिस निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, डुमरी थाना प्रभारी बिंदेश्वरी सिंह, परि0 पु0 अ0 नि सरोज सिंह, पवन कुमार, प्रेम कुमार, स0 अ0 नि0 मदन कुमार झा शामिल थे।