
रांची : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का निधन हो गया. जगरनाथ महतो ने 56 साल की उम्र में चेन्नई के अस्पताल में आखिरी सांस ली. बता दें कि हाल ही में उन्हें बेहचर इलाज के लिए रांची से चेन्नई शिफ्ट किया गया था. जगरनाथ महतो ने शिक्षा मंत्री के पद रहते हुए झारखंड की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के काम में कई काम किए. अपने क्षेत्र में वह टाइगर के नाम से भी जाने जाते थे.

विज्ञापन
लेकिन अपने शिक्षित होने को लेकर हमेशा उनके मन में अफसोस रहता था. जिसको लेकर कई बार उनकी पीड़ा छलक कर सामने आई थी. ये बात तब कि है जब 2022 में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो मैट्रिक और इंटर साइंस की परीक्षा के परिणाम जारी कर रहे थे. तब उन्होंने कहा था कि अगले वर्ष यानी 2023 में आयोजित होने वाली इंटर की परीक्षा में जरूर भाग लूंगा. परीक्षा देकर इंटर पास करूंगा.

---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

