
गिरिडीह : पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को हिंदू जागरण मंच जिला कमिटी तथा नगर कमिटी ने श्रद्धांजलि दी. इसको लेकर मंच के सदस्य टावर चौक पर जुटे और शहीद जवानों को याद करते हुए उन्हें नमन किया. वहीं दीप जलाकर व पुष्प अर्पित कर शहीदों के नाम पर दो मिनट का मौन भी रखा.

विज्ञापन
मौके पर मंच के जिला संगठन मंत्री रितेश पांडेय, जिला महामंत्री महेश्वर नाथ सहाय, जिला मंत्री मुकेश पांडेय, जिला सोशल मीडिया प्रभारी नीरज कुमार साहू, जिला उपाध्यक्ष सुरेश साव, रविन्द्र स्वर्णकार, पंकज रजक, मठ मंदिर प्रमुख जय कुमार पांडेय, कमल पांडेय, आशुतोष पांडेय, शुभम शर्मा, प्रियांशु शर्मा, रोशन चन्द्रवंशी, रोहित सिंह, सौरव राजपूत, कुंदन केसरी, राजकुमार चौबे, मनीष कुमार उपस्थित थे.