पूजा कर लौट रही थी दोनों महिलाएं
देवरी : थाना क्षेत्र में शनिवार में रफ़्तार के कहर ने एक महिला की जान ले ली. जबकि एक और महिला गंभीर रूप से घायल है. मृतका कोसोगोंदोदिघी निवासी बिगु सिंह की 45 वर्षीय पत्नी संगीता देवी थी. जबकि घायल महिला रोजगार सेवक दामोदर राय की पति 40 वर्षीय रिंकू देवी है.
कैसे हुई घटना
मिली जानकारी के अनुसार संगीता देवी और रिंकू देवी दुर्गा मंडप में पूजा करने के बाद वापस घर लौट रही थी. इसी दौरान तेज रफ़्तार मालवाहक ने सड़क किनारे चल रही दोनों महिलाओं को जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद संगीता देवी की मौत मौके पर ही होजाने की बात ग्रामीण कह रहे हैं, लेकिन बावजूद परिजन दोनों को लेकर तत्काल गिरिडीह पहुंचे जहां चिकित्सक ने संगीता देवी को मृत घोषित कर दिया. वहीं रिंकू देवी का इलाज चल रहा है.
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
घटना के बाद परिजनों पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया है. इधर सड़क जाम की सूचना मिलते ही देवरी थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी, अंचलाधिकारी राजमोहन तुरी घटनास्थल पर पहुंच कर परिजनों को समझाने बुझाने में जुटे हुए हैं. खबर लिखे जाने तक सड़क जाम की सूचना है.