बेंगाबाद : थाना इलाके के NH114 A पर तेज रफ़्तार के कहर ने एक परिवार को गम दे दिया. दरअसल बुधवार की दोपहर एक तेज रफ़्तार कार ने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही व्यक्ति की मौत हो गयी. इस दौरान मृतक की पहचान बेंगाबाद दुर्गा मंडप स्थित शिव मंदिर के पुजारी प्रभु ओझा के चचेरे भाई 50 वर्षीय बोधलाल ओझा के रूप में की गयी.
मिली जानकारी के मुताबिक बोधलाल ओझा साइकिल से दूधिटांड़ से अपने घर बेंगाबाद की तरफ आ रहे थे. इसी दौरान दमोदरडीह के समीप मधुपुर से गिरिडीह की तरफ जा रहे एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर मारने के बाद चालक तेजी से वाहन लेकर फरार हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने साइकिल सवार को अस्पताल पहुंचाया. जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. सूचना फैलते ही काफी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. वहीं घटना की सूचना पर बेंगाबाद पुलिस भी पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर दुर्घटना के बाद भाग रहे वाहन को गिरिडीह में पकड़ लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.