गिरिडीह : सदर प्रखंड के बदडीहा व आसपास के हिस्सों में गजराजों की टोली देखें जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों ने हाथियों को खदेड़ने का प्रयास भी किया लेकिन कोई विशेष सफलता नहीं मिली है।
स्थानीय मुखिया मुन्नालाल साव ने इसको लेकर प्रशासन व वन विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क किया है। मुखिया ने कहा कि हाथी देखें जानें के बाद लोग भयभीत हैं। विभाग जल्द हाथियों को जंगल की ओर भगाए ताकि कोई बड़ा हादसा न हो।
गौरतलब है कि जिले के सरिया व डुमरी अनुमंडल के विभिन्न इलाकों में हाथियों का झुंड लगातार तबाही पहुंचाता आया है। पिछले दिनों ही सरिया के एक विद्यालय में हाथियों के झुंड द्वारा मध्याह्न भोजन चट कर दिए जाने का मामला सामने आया था।