
हिरोडीह के बैरिया नवाहार की घटना
गिरिडीह : हिरोडीह थाना क्षेत्र के बैरिया नवाहार गांव में गुरुवार सुबह एक कुएं से अधेड़ व्यक्ति रामजी राय (45 वर्ष) का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक बुधवार रात परिवार के साथ खाना खाने के बाद अचानक घर से लापता हो गया था।

विज्ञापन
परिजनों ने पूरी रात उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। गुरुवार सुबह जब आसपास खोजबीन जारी थी, तभी घर के पास स्थित एक कुएं में उसका शव दिखाई दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला।
रामजी राय के चेहरे पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि गांव में शोक का माहौल है।