परिषद भवन में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
गिरिडीह : झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का काफिला बुधवार को कुछ देर के लिए गिरिडीह में ठहरा। इस दौरान नया परिषदन भवन में प्रशासनिक अधिकारियों ने राज्यपाल का स्वागत दिया। इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
इस दौरान राज्यपाल ने प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता की और फिर अपने गंतव्य के लिए निकल पड़ें।
मौके पर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अमित रेणु, एसडीओ विशालदीप खलखो, डीएसपी संजय राणा व एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह , नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान समेत कई अधिकारी मौजूद थे।