गिरिडीह : अगर आपने अबतक सोलर सिटी योजना का लाभ नहीं उठाया है तो जल्द ही नगर निगम क्षेत्र के निवासी अपने घर पर सोलर प्लांट स्थापित कर भारी भरकम बिजली बिल पर रोक लगा सकते हैं. योजना के अंतर्गत कार्य करने वाली एजेंसी जय माता दी एंड कंपनी के प्रोजेक्ट हेड पवन मेहता ने बताया कि सोलर सिटी योजना के अंतर्गत निगम क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं के घरों में सोलर प्लेट लगाया जा रहा है. पिछले एक वर्ष से यह योजना संचालित है. योजना के अंतर्गत तय लिमिट के ख़त्म होने से पूर्व लोग इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं.
उन्होंने बताया कि आमजनों के लिए यह बेहद ही फायदेमंद योजना है. योजना के अंतर्गत अबतक कई घरों में सोलर लगाया जा चुका है. उन्होंने कहा कि जो भी छूटे हुए लोग है वो जल्द से जल्द जय माता दी एंड कंपनी के सर जे सी बोस बालिका सीएम उत्कृष्ट विदयालय के समीप स्थित कार्यालय में आकर आवेदन करके योजना का लाभ ले सकते हैं. बताया कि लोग केवल आधार कार्ड और बिजली बिल की छायाप्रति से सोलर के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 3 किलोवाट तक का सोलर लगवाने पर लोगों को कोई खर्च नहीं देना है. केवल नेट मीटर का खर्च 5 हजार रूपये निर्धारित है.
वहीं 3 किलोवाट से अधिक लोड का सोलर प्लांट लगवाने पर सरकार द्वारा निर्धारित दर लिया जाएगा. जिसपर भी सरकार ने काफी सब्सिडी दे रखी है. नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों से प्रोजेक्ट हेड पवन मेहता ने अपील किया है कि लोग बिना देर किए हुए इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ लें. ऐसा ना हो कि टारगेट पूरी हो जाए और लोग अपने घर सोलर लगवाने से चूक जाएं. पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बहुत ही तेजी से निगम क्षेत्र में सोलर प्लांट स्थापित किया जा रहा है. इसके साथ ही किसी प्रकार की जानकारी के लिए आप 9304713237, 9955079207 इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं.