देवरी : थाना क्षेत्र के पर्वतुडीह नवाआहर टोला में एक युवती द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए जाने का मामला सामने आया है। मृतका रामाशंकर शर्मा की 18 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी थी।
घटना को लेकर मां गुड़िया देवी ने बताया कि घर के लोग तिलक समारोह में भाग लेने गए थे। वहीं बेटी प्रियंका और वो अलग- अलग कमरे में सोई थी। सुबह जब बेटा वापस लौट दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद हो – हल्ला कर दरवाजा तोड़ अंदर घुसे तो वह दुपट्टे से फंदे में झूलती मिली।
इधर घटना की सूचना पर देवरी थाना से एसआई अजय कुमार सोय दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं मामले की जांच की जा रही है।
हालांकि युवती ने आत्महत्या क्यों की इसके कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। परिजन खुद को अनिभिज्ञ बता रहे हैं। वहीं पुलिस अपने स्तर से अनुसंधान कर रही है।