गिरिडीह : जिले का लाल बीती रात आतंकियों की गोली से शहीद हो गया . शहीद जवान राजू राय के पुत्र अजय कुमार राय थे. बता दें कि गिरिडीह जिले के देवरी स्थित ढेंगाडीह के रहने वाले वर्तमान में पटेलनगर निवासी राजू राय का पुत्र अजय कुमार राय सीआरपीएफ एफ 112 कम्पनी में तैनात थे. वर्ष 2016 में उनकी नौकरी लगी थी. वर्तमान समय में पुलवामा जिले के अवंतीपूरा स्थित सैल में उनकी तैनाती थी.
इसी दौरान शुक्रवार की देर रात ड्यूटी के दौरान आतंकवादियों की गोली उन्हें लग गयी और वे देश के लिए शहीद हो गये. इधर शहीद होने की जानकारी परिजनों को मिलते ही सभी शोक में डूब गए. पिता, पत्नी समेत पुरे परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि अजय कुमार राय को छुट्टी मिल गयी थी वे आज घर के लिए निकलने वाले थे. शुक्रवार को ही उन्होंने कॉल कर पिता, पत्नी और दोस्तों को इसकी जानकारी दी थी.अपने चहेते के आगमन को लेकर लोग काफी खुश भी थे. लेकिन उनके आने के पूर्व अहले सुबह आई मनहूस खबर ने सबको झकझोर कर रख दिया है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. कागजी प्रक्रिया के बाद शहीद जवान के शव को गिरिडीह लाया जाएगा.