गिरिडीह : जिले के तिसरी में एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए रंगे हाथ घूस लेते पंचायत सचिव को दबोच लिया है। मिली जानकारी के अनुसार पंचायत सचिव महेश्वर राय 4 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। जिसके बाद भंडारी के अजय कुमार यादव ने एसीबी को इसकी सूचना दी। सूचना के सत्यापन होने पर आज एसीबी की टीम पहुंची और 35 सौ रुपये घूस लेते महेश्वर राय को गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि अजय कुमार यादव ने भंडारी स्थित बजरंगबली मन्दिर के पास 15 वीं वित्त से एक चबूतरा निर्माण करवाया था। वहीं इसके राशि भुगतान के एवज में पंचायत सचिव 4 हजार घूस मांग रहा था। इसके बाद अजय कुमार यादव ने भाजपा तिसरी मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा से सहयोग मांगी और फिर एसीबी को आवेदन देकर शिकायत दर्ज करवाया।
शिकायत के बाद गुरुवार को एसीबी टीम तिसरी पहुंची और पंचायत सचिव महेश्वर राय को रंगे हाथ पकड़ लिया। फिलहाल एसीबी की टीम द्वारा पंचायत सचिव को धनबाद ले जाया गया है।