
गिरिडीह : देश में कल लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान होगा. वहीं झारखंड राज्य में यह तीसरे चरण का मतदान हैं. तीसरे चरण में झारखण्ड के रांची, जमशेदपुर, धनबाद और गिरिडीह के लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा. सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मतदान होगा. गिरिडीह लोकसभा चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

विज्ञापन
बता दें गिरिडीह लोकसभा सीट पर धनबाद और बोकारो जिले का कुछ हिस्सा शामिल है. पुरे लोकसभा सीट में 2 हजार 160 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. केवल गिरिडीह जिले में गिरिडीह व डुमरी विधानसभा को मिलाकर 740 बूथ हैं. जहां कल वोट डाले जायेंगे. मतदान को लेकर शुक्रवार को महेशलुंडी में बनाए गये डिस्पैच सेंटर में सुबह से ही पूर्व निर्धारित आदेश के अनुसार पोलिंग पार्टियां पहुंची और मतदान से जुड़े सभी सामानों को लेकर बूथ के लिए रवाना हुई. बता दें कि डिस्पैच सेंटर पर जिला प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारी की गई है. अलग अलग टेबल के जरिए व्यवस्थित ढंग से पोलिंग पार्टियों को मतदान से जुड़े सारे सामानों को देकर रवाना किया गया.


---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

