
गिरिडीह : माइका कारोबार को जीवित करने की कवायद राज्य सरकार ने शुरू कर दिया है। इसको लेकर रविवार को खनन सचिव श्रीनावसन गिरिडीह पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया। वहीं माइका ट्रेड से जुड़े कारोबारियों के साथ मुलाकात की। उन्होंने माइका कारखानों का दौरा किया। वहीं जिले के गावां और तिसरी के खदानों का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान उनके साथ विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, जिला खनन पदाधिकारी सतीश नायक, आईएएस सैयद रियाज अहमद आदि मौजूद थे।

विज्ञापन
खनन सचिव से परिषदन में जय माइका के निदेशक अशोक पांड्या, रुबी माइका के राजेन्द्र बगेड़िया, संजय बगेड़िया, लक्ष्मीकांत राजगढ़िया और चैंबर ऑफ काॅमर्स के सचिव निर्मल झुनझूनवाला ने मुलाकात की।
कारोबारियों ने सचिव को काॅपरेटिव सोसाईटी बनाकर माइका का कच्चा माल ढिबरा को कारोबारियों तक पहुंचाने का सुझाव दिया। बातचीत के क्रम में सचिव ने यह कहा कि सरकार भी चाहती है कि माइका कारोबार की हालात बेहतर हो। जिसे रोजगार की संभावना बढ़ सके।