
दुकान में रखा 2 करोड़ से अधिक का सामान जलकर राख
गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र के मकतपुर शांति भवन रोड स्थित राजन जैन की कंप्यूटर दुकान मार्स इंफोसिस्टम और अमित जैन की इलेक्ट्रॉनिक दुकान वर्धमान सिस्टेक में मंगलवार की सुबह भीषण आग लग गई। आगलगी की इस घटना में कुछ ही देर के अंदर दुकान में रखे 2 करोड़ से अधिक के समान जलकर राख हो गए।

विज्ञापन
आगलगी की सूचना पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई। वहीं सूचना पाकर नगर थाना पुलिस और दमकल की टीम फौरन मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। इस दौरान कड़ी मशक्कत कर टीम ने आग पर काबू पाया। इस दौरान शहर के कई प्रबुद्ध भी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में मदद की।
बताया गया कि सुबह लगभग 8 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लगी और कुछ ही मिनट में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसमें कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल, फ्रिज, एयर कंडीशनर, कूलर समेत अन्य कई सामान जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गए।

---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

