
गिरिडीह : शहरी इलाके के बरवाडीह में मंगलवार को फूड सेफ्टी ऑफिसर पवन कुमार ने अपनी टीम के साथ कृष्णा मिल में छापेमारी की। इस दौरान सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेज दिया गया है। वहीं अगले आदेश तक के लिए मिल को सील कर दिया गया है। वहीं 2 क्विंटल 70 किलो माल मौके पर मौजूद रहने की बात सामने आई है।

विज्ञापन
फूड सेफ्टी ऑफिसर डॉ पवन कुमार ने बताया कि हल्दी में मिलावट की शंका है। मिल मालिक इंडस्ट्रियल कलर पिसाई की बात कह रहे हैं। खाने पीने की समानों की जहां पिसाई होती है। वहां इंडस्ट्रियल कलर की पिसाई नहीं होनी चाहिए। सैंपल लैब भेजा जा रहा है। मिल को सील किया जा रहा है। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। कहा कि संदेह है हल्दी में ही रंग मिलाया जाता था।