गिरिडीह : अवैध शराब कारोबार को लेकर उत्पाद विभाग ने जिले के 4 अलग अलग स्थानों पर छापेमारी कर अवैध महुआ शराब के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस बाबत एसआई मो. गुफरान ने बताया कि गुप्त सूचना पर उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार के निर्देश पर कार्रवाई की गई।
इस दौरान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कोवाड़ मोड़ स्थित होटल में छापेमारी कर 15 लीटर अवैध चुलाई महुआ शराब बरामद किया गया और संचालक श्यामदेव राम को गिरफ्तार किया गया। वहीं मोड़ स्थित ही एक और होटल से 17 लीटर महुआ शराब बरामद कर राजेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद टीम ने बारागढ़ा खुर्द में छापेमारी कर 30 लीटर महुआ शराब बरामद कर मुकेश टुडू को गिरफ्तार किया। वहीं लेदा में 15 लीटर शराब बरामद कर सनोज साव को गिरफ्तार किया है। बताया कि उत्पाद अधिनियम की धारा 47/ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।
छापेमारी दल में एसआई मो गुफरान , एएसआई निजाम खान, होमगार्ड जवान अजय सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।