गिरिडीह : पुलिस स्मरण दिवस पर बुधवार को नया पुलिस लाइन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसपी अमित रेणु, सीआरपीएफ सातवीं बटालियन के कमांडेंट अनिल कुमार भारद्वाज, सदर डीएसपी विनोद रवानी, सदर एसडीपीओ कुमार गौरव, साइबर डीएसपी संदीप सुमन के अलावे सीआरपीएफ के अधिकारी, पुलिस जवान व शहीद के परिजन मुख्य रूप से उपस्थित हुए। मौके पर अफसरों व पुलिसकर्मियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया। वहीं मैराथन दौड़ का भी आयोजन किया गया।
मौके पर एसपी अमित रेणु ने बताया कि बस 2019 में देश में 264 पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान व पदाधिकारी शहीद हुए थे। इन शहीदों में झारखंड के भी आठ पुलिस पदाधिकारी व जवान थे। कहा कि कर्तव्य पालन करने की कोशिश हम सभी करते हैं लेकिन कर्तव्य पालन के दौरान शहीद होने का सौभाग्य बहुत कम साथियों को प्राप्त होता है।
सीआरपीएफ सातवीं बटालियन के कमांडेंट अनिल कुमार भारद्वाज ने कहा कि जवानों की शहादत को कभी नहीं भूलना चाहिए। नक्सलवाद अपराध के साथ-साथ आतंकियों से लोहा लेने का काम पुलिस अर्धसैनिक बल के जवान कर रहे हैं। देश की सेवा में प्राण देने वाले जवान और पदाधिकारी हमेशा याद किए जाते हैं।