सरिया : प्रखंड में एक बार फिर गजराजों ने अपना कहर बरपाया है। शनिवार की रात हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन के बगल चंद्रमारणी गांव में 2 की संख्या में आए गजराजों ने बलदेव प्रसाद के खेत की बाउंड्री वॉल को तोड़ खेत में घुस गए।
इसके बाद मौके पर ग्रामीण जुटे और पटाखे फोड़ हाथियों को भगाने का प्रयास किया। मगर इसके बाद हाथी खलिहान में पहुंच गए और धान को चट करते हुए फिर भोला प्रसाद के बाउंड्री वॉल को तोड़ दिया। इसके बाद फिर आगे बढ़ते हुए गुलाब मंडल के खेत में लगे आलू बाड़ी को तहस नहस कर रौंद दिया।
ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथियों को खदेड़ने का काम शुरू किया। वन विभाग द्वारा खदेड़े जाने पर हाथी नावाडीह स्कूल फिर विजपपुरा से राजदाह धाम स्थित जंगल की ओर चले गए हैं। हाथियों के आतंक से ग्रामीण दहशत में है।