रांची : राज्य विद्युत नियामक बोर्ड ने बिजली के नई दर की घोषणा कर दी है. नई दर से उपभोक्ताओं के जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ने वाला है. बता दें कि JBVNL की ओर से बहुत ही ज्यादा वृद्धि का प्रस्ताव बोर्ड को दिया गया है. दिए गए प्रस्ताव के मुताबिक 39.71 % वृद्धि की योजना थी, लेकिन नियामक बोर्ड की ओर से 7.66 % वृद्धि की मंजूरी दे दी गई है. नई दरें 01 मार्च से चालू हो जाएगी. इसके साथ ही जानकारी दी गयी है कि अगर बिजली बिल जारी होने के 5 दिन के भीतर उपभोक्ता बिजली बिल का भुगतान करते हैं तो उन्हें 2 फीसदी की छूट मिलेगी. छूट के लिए अधिकतम सीमा 250 रूपये रखी गयी है.