एसीबी ने की कार्रवाई
गिरिडीह : जिले में एक बार फिर धनबाद एसीबी की टीम ने दबिश देकर रंगे हाथ 14 हजार रुपये घूस लेते विधुत अधीक्षण अभियंता विभास चन्द्र पाल और कंप्यूटर ऑपरेटर विक्रम सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया है।
एसीबी ने मो सब्बीर अंसारी के शिकायत पर यह कार्रवाई की है। बताया जाता है कि पिछले कई महीनों से ठीकेदार मो. सब्बीर अंसारी से बिल पास करने के एवज में घूस की मांग की जा रही थी। इसको लेकर मो.सब्बीर ने धनबाद एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई।
जिसके बाद सत्यापन कर गुरुवार को एसीबी टीम गिरिडीह के डांडीडीह स्थित कार्यालय पहुंची और रंगे हाथ 14 हजार घूस लेते विधुत अधीक्षण अभियंता विभास चन्द्र पाल और कंप्यूटर ऑपरेटर विक्रम सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल टीम दोनों को अपने साथ धनबाद ले गई है।
बता दें कि दिन दिनों के अंदर एसीबी की यह दूसरी कार्रवाई है। इससे पहले जमुआ प्रखंड के घोथो पंचयात मुखिया सलीम अंसारी को टीम ने रंगे हाथ 15 हजार घूस लेते गिरफ्तार किया था। छापेमारी में डीएसपी समीर तिर्की, इंस्पेक्टर के.एन सिंह समेत अन्य अधिकारी शामिल थे।