गिरिडीह : लोकसभा चुनाव और गांडेय उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन की टीम पूरी तरह से चौकस है। चुनाव में धन बल का इस्तेमाल रोकने के लिए लगातार अभियान चलाकर जिले के अलग- अलग स्थानों से रुपयों की बरामदगी की जा रही है। जिले के सभी चेकनाकाओं पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है और इसके परिणाम भी सामने आ रहे हैं। वाहन जांच के दौरान सरिया पुलिस को फिर सफलता हाथ लगी है। फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने सोमवार की देर रात वाहन जांच के दौरान 9 लाख़ 95 हज़ार नगद को जब्त किया है।
बता दें कि आदर्श आचार संहिता लगने के बाद से पुलिस ने जिलेभर से अबतक एक करोड़ 77 लाख 33 हज़ार 3 सौ चालीस रूपये बरामद किए हैं। शांति पूर्ण और निष्पक्ष मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन की टीम लगी हुई है।
https://www.facebook.com/100064024504271/posts/pfbid0BJ4iyyGqMmQjooDkwE5nrxmHRKfdHvRX31DbjgbC7NWkN6EcKtMtrTqYwiY79RKPl/