गिरिडीह : उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्र के डीआईजी अमोल वी होमकर शनिवार को मधुबन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एन्टी नक्सल अभियान को लेकर समीक्षात्मक बैठक की। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में एसपी सुरेंद्र कुमार झा समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
मौके पर डीआईजी ने कहा कि जिले में एसपी सुरेंद्र कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस अच्छा काम कर रही है। उन्होंने कहा कि नक्सली हथियार छोड़ मुख्यधारा से जुड़े वरना पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।
Read more : मामूली विवाद में सगे भाई की हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस
मोतीलाल बास्के प्रकरण में भी की पूछताछ
बैठक के बाद डीआईजी ने बहुचर्चित मोतीलाल बास्के प्रकरण को लेकर जांच की। इस दौरान विधायक सुदिव्य कुमार सोनू भी मौजूद थे। विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा डीजीपी को दिए गए निर्देश के बाद आज डीआईजी पहुंचे और मोतीलाल के परिजनों के साथ पूछताछ कर जानकारी प्राप्त की। बताया कि डीआईजी ने आश्वस्त किया कि वो रिपोर्ट सरकार को भेज देंगे। इसके बाद जांचोपरांत आगे कार्रवाई की जाएगी।
Read more : संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता की मौत, पिता ने ससुराल वालों पर लगाया आरोप