तिसरी(गिरिडीह) : गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम ने तिसरी से एक ढिबरा लदा ट्रैक्टर को जब्त किया है। जब्त ट्रैक्टर को गावां रेंज कार्यालय में रखा गया है। वहीं कार्रवाई में चालक के फरार हो जाने की बात कही जा रही है।
बताया गया कि ग्रामीणों की सूचना पर कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। शीघ्र ही जांच कर ट्रैक्टर और ढिबरा मालिक की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
कार्रवाई का नेतृत्व वनरक्षी प्रियेश कुमार विश्कर्मा ने किया। जबकि मौके पर अशोक यादव, पवन विश्कर्मा, रवीश कुमार शामिल थे।
इसे भी पढ़ें : अयोग्य कार्डधारी कर दें राशन कार्ड सरेंडर, वरना होगी कार्रवाई : डीएसओ
झामुमो प्रखंड अध्यक्ष ने उठाये सवाल
इधर इस कार्रवाई पर जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष नारायण यादव ने कहा कि विभाग द्वारा बड़े व्यापारी को खुलेआम छोड़ दिया जाता है, वहीं छोटे व्यापारी पर तुरंत कार्रवाई की जाती है। ढिबरा अवैध है तो सभी पर एक जैसी कार्रवाई होनी चाहिए। इस मामले में डीएफओ से मिलकर बात करेंगे।
इसे भी पढ़ें : प्रतिबंध के बावजूद दुकानों में बेचा जा रहा था गुटखा, की गई कार्रवाई