गिरिडीह : मोहर्रम के मद्देनजर रविवार को मुफ्फसिल थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी रविंद्र सिन्हा ने की, जबकि मौके पर थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर समेत थाना क्षेत्र के कई बुद्धिजीवी गणमान्य शामिल हुए।
बैठक में कोरोना को देखते हुए मोहर्रम पर इस बार जुलूस न निकाले जाए जाने और न ही गांव आदि में भीड़ भाड़ लगाई जाने का निर्णय लिया गया।
बताया गया कि कोरोना के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए त्यौहार के रस्म की अदायगी करें। इस दौरान सरकार के दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुए इसके अनुपालन की अपील की गई। साथ ही नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की बात कही गई।
बैठक में लोगों ने सड़क व इसपर बह रहे गंदे पानी की समस्या अधिकारियों के पास रखी। जिसपर अधिकारियों ने समस्या जिला प्रशासन से अवगत करवाकर समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया।
ये थे उपस्थित
मौके पर मो. फरीद, सुरेंद्र दास, मो. सत्तार, मो. शमशेर, अली हुसैन, मो. असदुल्लाह, मो. गांधी, छोटू मास्टर, मो. अख्तर, मो. अनवर, मो. खुर्शीद समेत अन्य उपस्थित थे।